अवनि, आयुष, जूही की दसवीं बोर्ड में उत्कृष्ट सफलता

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही (दिलेश्वर सिंह राजपूत) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा संचालित दसवीं बोर्ड परीक्षा में जूही मिश्रा ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा, अवनि अग्रवाल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा एवं आयुष अग्रवाल ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया।अवनि और जूही विज्ञान विषय लेकर आगे पढ़ना चाहती है वही आयुष वाणिज्य संकाय में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तीनो मेधावी छात्र डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सारबहरा, गौरेला में अध्ययनरत है। जूही डी ए वी स्कूल सारबहरा के प्राचार्य कमलनयन मिश्रा, कुड़कईं डी ए वी स्कूल की प्राचार्य रश्मि मिश्रा की पुत्री है, अवनि पूर्व एल्डरमैन बालकृष्ण अग्रवाल एवं आभा अग्रवाल की सुपुत्री है वही आयुष अग्रवाल ,मंगलम क्लॉथ शॉप के संचालक दामोदर अग्रवाल एवं गीता अग्रवाल के सुपुत्र है. सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *