(प्रियंका शर्मा)
गाजियाबाद / रेवाड़ी : शुक्रवार को रेवाड़ी, हरियाणा स्थित आसलवास में प्राचीन शिव मंदिर मे श्रीमद् भागवत कथा व विशाल भंडारे के प्रारंभ होने पर युवा भाजपा नेता व निदेशक श्री राम गौरव स्पोर्ट्स गाजियाबाद सौरभ यादव ने अपनी टीम सहित कथा श्रवण की और मुख्य महंत बाबा योगी आदित्यनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त कर श्रीमद् भागवत गीता के महत्व पर चर्चा की व गौ हत्या बंद हो इस मुद्दे पर भी भविष्य की रणनीति पर चर्चा की तथा कथा वाचक योगी बाबा शैलेंद्र नाथ व योगी बाबा श्रद्धा नाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त किया और मंदिर में बनी गौशाला में गौवंशों को चारा खिलाया।
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240510-wa00396128725868216841054-1024x768.jpg)
इस दौरान ओमवीर खटाना, अनिल कुमार, कृष्ण शुक्ला, जितेंद्र त्यागी, रोहित यादव, रुद्र यादव आदि उपस्थित रहे।