नगीना : छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को उजाड़ ने का सिलसिला लगातार जारी है।किसानों का कहना है कि अभी तक तो उनकी फसलों को माहे(नीलगायों)से ही उजड़ने का खतरा था,लेकिन अब उनके साथ साथ एक बड़ी तादाद में छुट्टा गौवंश से भी किसानों की फसलें बरबाद हो रही है।सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का भी इस ओर कोई ध्यान नही है।उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टा गौवंशो की देखभाल के लिए हर जगह गौशालाओं का निर्माण कराया है जिससे कोई भी छुट्टा गोवंश दरबदर भटकता न फिरे और उनके चारे पानी के भी इंतेज़ाम किये जाते है।सरकार ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए,शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गौवंशो को रखने के लिए पैसा खर्च करके बनाई गई गौशालाओं व उनकी देखभाल पर भी लाॅखो रूपये खर्च कर रही है। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण इलाक़ो में दर्जनों गौवंश किसानों की फसलों को उजाड़ते हुए देखा जा सकता है।इस के अलावा नगीना तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गौवंशो द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।क्षेत्र के किसानों का कहना है कि गौवंशो की देखरेख के लिए । प्रदेश सरकार द्वारा भेजा जाने वाला धन आखिर का कहा जा रहा है। इस सम्बन्ध में किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व मण्डल आयुक्त मुरादाबाद की ओर ध्यान दिलाते हुए।आने वाले सरकारी धन की जांच कराने व छुट्टा गौवंशो को गौशालाओं में पहुंचाने की मांग की है।
छुट्टा पशुओं से किसान परेशान, पशु कर रहे है किसानों की फसलों का नुकसान
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
13
Mar