नगीना (यासिर शम्सी) : शनिवार की दोपहर नगर के मुहल्ला क़ाज़ी सराय स्थित मुफ्ती मोनिस के निवास स्थान पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महमूद प्राचा ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का शुरुआत तिलावतें कलामें पाक से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना बिलाल अहमद ने की जबकि संचालन तनवीर अख्तर ने किया। इस मौके पर मेहमूद प्राचा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के निज़ाम के बारे में एक बड़ी तादाद में लोगों को पूर्ण रूप से जानकारी नहीं है।आज देश में यह निज़ाम है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी,सरकार में बैठे व सब अधिकारी जनता के नोंकर है।यह सब शपथ लेते है कि में मुल्क व संविधान की रक्षा करूंगा लेकिन अगर यह सब नहीं हो रहा है तो इसके लिये लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत कार्य करना होगा।देश की कानून व्यवस्था को जो लोग तोड़ कर साजिशें करतें है वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहतें है।इन साजिशों से देश को बचाना होगा।दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचारों की लड़ाई को एकजुटता से लड़ना होगा।देश में संविधानिक रूप से लड़ते हुए ईवीएम मशीन का बहिष्कार करते हुए ब्लेट पेपर से चुनाव कराना होगा।तभी इस देश को बचाया जा सकता है।
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240302-wa00487218670241540281162-1024x461.jpg)
इस मौके पर मुफ़्ती मुहम्मद उवैस अकरम,हाफिज़ रफीक़ अहमद,मुफ़्ती मुहम्मद इल्यास,मुफ़्ती मुशाहिद हुसैन,मौलाना बिलाल अहमद,मुफ़्ती अबरार अहमद,मौलाना वारिस अली,पूर्व प्रधानाचार्य मास्टर मुमताज़ अली,क़ाज़ी अरशद मसूद,मुफ़्ती मोनिस हुसैन, ज़ुल्फ़िकार आलम,पूर्व मंत्री ओमवती देवी,आरके सिंह,डॉ दाऊद मुल्तानी,डॉ सिकन्दर,डॉ आदिल अलीम,डॉ असद गालिब,इश्तियाक अहमद बाबू,शेख़ अंज़ार अहमद जावेद मिर्ज़ा एडवोकेट,इरशाद मुल्तानी,अतीक़ भारती,तनवीर अख्तर,यामीन मिन्ना,फहीम अनवर,हाजी रोशन अनीस,ख़ुर्शीद मुल्तानी,मुहम्मद हारून अंसारी,मुन्ना ठेकेदार,सभासद मुहम्मद असलम,मुहम्मद शारिक,सिद्दीक़ मुल्तानी,आफ़ताब मुल्तानी, मुहम्मद अहमद, नूर, तालिब, शानू, राशिद उस्मान ज़ैदी, शहराज़ ख़लील सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।