गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (नगर) गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक आहूत की गयी। अपर जिलाधिकारी (नगर) गम्भीर सिंह ने कहा कि जनपद में नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता अभियान चलाये जाये। ड्रग के विरोध में मार्च/दौड/रेली निकाली जाये। एस०एम०एस०, बैनर्स, पोस्टर्स, होर्डिंगों आदि द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये। नशा विरोधी जगरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता पखवाडा मानये जाने के निर्देश दिये गये तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्कूल कॉलेजों में एक दिन आवश्यक रूप से नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाये।
एल०ई०डी० डिस्पले के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु सूक्ष्म विडियों / ऑडियों क्लिप्स के माध्यम से गाजियाबाद क्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर उद्घोषणा यंत्र द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा परिवहन निगम के अनुबन्धित ढाबों पर भी नशा मुक्ति से सम्बन्धित होर्डिंगस/बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद में संघन चैकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाये जाने के निर्देश दिये गये। कोरियर वालों पर और स्कूल कॉलेज कैंपस में मेस कर्मचारी/फोर्थ क्लास कर्मचारी पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है तथा बस अड्डो और स्टेशन पर कैंटीन व स्टॉल पर भी चैकिंग हेतु अभियान चलायें जाएं। हमें शपथ लेते हुए कार्य करना चाहिए कि हम किसी भी परिस्थति में गाजियाबाद को नशा मुक्त बनायेंगे। बैठक में ए०सी०पी० काईम कमिश्नरेट गाजियाबाद, उ०प्र० परिवहन निगम, राजकीय रेलवे, बेशिक शिक्षा विभाग, वन विभाग, एन०सी०बी०, औषधी निरीक्षक, विद्यावती कॉलेज के प्रतिनिधि, आई०एम०टी० कॉलेज के प्रतिनिधि ए०एन०टी०एफ०, एन०सी०बी०, कस्टम, आबकारी विभाग, कृषि विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।