बिजनौर (हर्षित अग्रवाल) : उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है आगामी 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में होने वाली परीक्षा मे लाखो अभ्यार्थी भाग लेंगे जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है जिले में समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के संपंन होने के साथ ही अब पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां होने लगी हैं। पुलिस भर्ती की परीक्षा 17 व 18 फरवरी को होगी। जिसके लिए जिले में करीब 30 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमे 2 शिफ्टो मे परीक्षा होंगी इनमें करीब 60 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे परीक्षा दो दिनों की होंगी एक दिन में दो शिफ्टो मे परीक्षा कराई जाएगी यानि दो दिनों में चार शिफ्टो में परीक्षा संपंन कराई जाएगी। जिले में 30 से भी अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमे बैठकर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे दो शिफ्टो मे होने वाली इस परीक्षा मे एक शिफ्ट में करीब 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। कुल चार शिफ्टो में हजारों परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को लेकर तैयारियां की जाने लगी हैं।परीक्षा को संपंन कराने के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रुम बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक अपनी नजर रखेंगे। साथ ही सोशल मीडिया से लेकर सॉल्वर गैंग और पेपर लीक करने वाले गैंग पर भी यूपीएसटीएफ अपनी पेनी नजर बनाए हुए है किसी भी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बांटने में टाइमिंग का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी सुचारू रूप से चलने कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने से लेकर अन्य तैयारियां को पूरा करने का निर्देश दिया गया है बता दें कि हर एक परीक्षार्थी की पूरी जांच और स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारी अपने पहचान पत्र के साथ ड्यूटी देंगे इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी ताकि इसके जरिए कोई भी भ्रामक पोस्ट या पेपर लीक होने जैसी या अन्य कोई अफवाह ना फैला सके।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
15
Feb