नगीना (यासिर शम्सी) : सोमवार को एसपी नीरज जादौन के निर्देशन पर यातायात सुरक्षा के तहत ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चला कर यातायात नियमों के उल्लंघन करनें वालों छोटे बड़े लगभग अस्सी वाहनों के चालान काटे।उन्हें चेतावनी भी दी। जौहर द्वार पर स्थित चितौड़गढ़ पुलिस चौकी के निकट चौराहे पर टीएसआई तेजपाल सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने चितौड़गढ़ चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह उज्ज्वल के साथ हाइवे से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों को रोक कर उनको चेक किया।इस मौके पर अस्सी वाहनों के चालान काटे गये जिनमें से कुछ वाहनों के नकद चालान काट कर उनसे 4500 रुपए वसूले गये जबकि एक रेत से भरे डम्फर का दस हज़ार का चालान काटा गया।यह डम्फर चालक अत्यधिक नशे की हालत में डम्फर चला रहा रहा।जबकि बाकी चालान ऑनलाइन काटे गये।इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार चलाने वालों की सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन पर बैठी सवारियों के हेलमेट,डीएल आदि की चैकिंग की गई। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थीं उन वाहनों के चालान काट कर वाहन चालकों को आगे सावधानी बरतने व सीट बेल्ट व हेलमेट आदि का प्रयोग करने की चेतावनी देकर उन्हें जने दिया गया। चेकिंग अभियान से आने जाने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
यातायात पुलिस ने चलाकर वाहन चेकिंग अभियान काटे 80 वाहनों के चालान
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
13
Feb