बढापुर (यासिर शम्सी) : पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्च अभियान में छापेमारी के दौरान भिन्न भिन्न स्थानो से कुल 350 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये तथा मौके पर दस हजार लीटर लहन को नष्ट किया वही शराब का निष्कर्षण करने वाले चार आरोपी मौके से फरार।एसपी नीरज जादौन के आदेश पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री परिवहन करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को बढापुर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से सर्च अभियान में छापेमारी के दौरान स्थानीय थाने के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मधुपुरी व भोगपुर के जंगलों में भिन्न-भिन्न स्थानो से कुल 350 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व लोहे का ड्रम, एल्यूमिनियम पाईप,रबर पाईप, बाल्टी,प्लास्टिक के मग आदि को पुलिस ने बरामद करते हुए मौके पर दस हजार लीटर लहन को नष्ट किया।इस दौरान अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर रहे आरोपी जस्सी उर्फ जसवंत पुत्र दर्शन सिंह,अंग्रेज पुत्र छिन्दर, बलविन्दर उर्फ भालू सिंह पुत्र मेहर सिंह व चन्ना पुत्र चाकर समस्त निवासीगण ग्राम मधुपुरी थाना बढापुर जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।वही फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर संभावित स्थानो पर दबिश देकर चारो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी के संबंध में थाना बढापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत चारो आरोपियों के खिलाफ पंजीकृत किया।
350 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जब्त
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
29
Jan