नगीना (यासिर शम्सी) : नवनिर्मित आई जे बी इस्लामिक जदीद बेतुलमाल के सौजन्य से बना चैरिटेबिल हॉस्पिटल का लोकार्पण बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने फीता कटकर किया। इस मौके पर दानिश अली का फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया गया। बढ़ापुर रोड स्थित ईदगाह के पास बनाए गए चैरिटेबिल हॉस्पिटल का लोकार्पण रविवार की अपराह्न अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने फीता काट कर किया। उनके साथ हॉस्पिटल के संस्थापक मुमताज साहब (रिटायर्ड प्रधानाचार्य) नगीना के बसपा सांसद गिरीश चंद्र, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पुत्र युवा नेता शेख शाहनवाज खलील व पूर्व सांसद मुंशीराम भी रहे।लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि अस्पताल बनाना व बीमार लोगों का इलाज करना मानवता की सच्ची सेवा है। इस अस्पताल के बनने से क्षेत्र के लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं मिलेंगी।
हॉस्पिटल के संस्थापक मुमताज़ साहब ने कहा कि उनका मकसद क्षेत्र के गरीब लोगों को चिकित्सा की बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने का है। जिससे लोगों को बीमारियों के इलाज के लिए आनन फानन में बिजनौर, धामपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ ना भागना पड़े। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में सभी बीमारियों के इलाज व भर्ती करने समेत तमाम चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम में डॉ फैय्याज अंसारी, इस्लामी जदीद बैतुलमाल के प्रबंधक तनवीर अंसारी समेत तमाम नगर व आस पास के सैकड़ो की संख्या में राजनीतिक व्यापारिक लोग उपस्थित रहे।
कुँवर दानिश ने आई.जे.बी. हॉस्पिटल का फीता काट कर किया उद्घाटन
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
29
Jan