नजीबाबाद (प्रियंका शर्मा) : नजीबाबाद पुलिस ने अवैध शस्त्र सहित एक को किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।नजीबाबाद पुलिस पुलिस को मिली मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने सरफराज अहमद उर्फ सोनू पुत्र शमशाद उर्फ शमशीद निवासी ग्राम बनखला थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर को एक अवैध तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस 315 बर सहित गिरफ्तार किया। जिसमें नजीबाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 33/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम सरफराज उपरोक्त पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पुलिस ने अभियुक्त सरफराज के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस 315 बर बरामद किया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामवीर कुमार शर्मा थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर मुख्य आरक्षी विकास त्यागी थाना नजीबाबाद, कांस्टेबल अंकित कुमार थाना नजीबाबाद, कांस्टेबल रविंद्र कुमार थाना नजीबबाद जनपद बिजनौर शामिल रहे।
अवैध शास्त्र सहित एक युवक गिरफ्तार
28
Jan