झुन्झुनू (सुरेश सैनी) : संत श्री रविदास जी महाराज रैगर संस्था झुंझुनू में भामाशाह राजेंद्र जी भाम्बू द्वारा वार्ड 47 में निर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में आज सचिन भाम्बू ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए रैगर समाज को समर्पित किया ।
उपस्थित रैगर समाज के सभी सदस्यों ने इस पुनीत कार्य हेतु भामाशाह राजेंद्र भाम्बू का अभिनंदन कर सराहना करते हुए कहा कि समाज के तमाम कार्यों हेतु यह भवन बहुत उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर विक्की जाजोरिया, रामचंद्र जी बाकोलिया, रामकरण जी बंशीवाल, लीलाधर जी गनोलिया, रामकुमार जी अलवरिया, सुरेश जी बाकोलिया, छोटेलाल जी जाजोरिया, सुभाष जी गणोलिया, हरफूल जी बंशीवाल, प्यारेलाल जी बाकोलिया, धन्नाराम जी बाकोलिया, विपुल जी छक्कड़, नवीन सरावग, मूलचंद झाझड़िया सहित समाज के गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।