झुन्झुनू (सुरेश सैनी) : गौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक गोविंद राम बसोतिया की पत्नी स्व: श्रीमती पुष्पा देवी बसोतिया के जन्म दिवस पर गोविंद राम बसोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ के सौजन्य से व गौड़ ब्राह्मण महासभा झुंझुनू के तत्वाधान में ज़रूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया व नंदिशाला में नंदियो को सवामणि का भोग लगाया। कार्यक्रम संयोजक कमलकांत शर्मा ने बताया कि गौड़ ब्राह्मण महासभा के सभी पदाधिकारियों द्वारा बगड़ रोड़ स्थित नंदी शाला में जाकर सभी चारों बाड़ों में हरा चारा गुड हरी सब्जी मीठा दलिया एवं रसीले फलों का भोग लगाया गया। तत्पश्चात कड़ी ठंड को देखते हुए 101 ज़रूरतमंद लोगों को चुणाचौक स्थित रामलीला पार्क में गुणस्तरीय कंबल वितरित किए गए। गौड ब्राह्मण महासभा के जिला संरक्षक कांति प्रसाद ढण्ढकी अध्यक्षता में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क कंबलो का वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमिया, जिला महामंत्री शिवचरण पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रामगोपाल महमिया , जिला संरक्षक कांति प्रसाद ढण्ड, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसर, पवन शर्मा ठेकेदार, विनोद पुरोहित, डॉ भावना शर्मा, ललित जोशी, पवन पांडे, योगेश चौमाल आदि ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।
जरूरतमंदों को बांटे कंबल नंदीयो को लगाया सवामणी का भोग
18
Jan