पिलानी (बाबूलाल घोघलिया) : श्री गौशाला पिलानी में मकर संक्रांति पर्व पर हर साल की भांति दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया प्रथम चरण में सुबह से शाम तक हजारों भक्तों, गौ सेवको का आवागमन रहा इसी श्रृंखला में पिलानी कोर्ट के जे,अम श्रीमान प्रतीक दाधीच अपने स परिवार माता-पिता के साथ गौशाला पहुंचे उन्होंने अपने हाथ से गौ माता को गुड हरा चारा खाद्य सामग्री खिलाई वह गौशाला को आर्थिक सहयोग करते हुए एक गाय भी माता-पिता की प्रेरणा से दान की वह इनके पिताजी भी हनुमानगढ़ क्षेत्र में ज्यूडिशल कोर्ट से संबंधित अधिकारी हैं उनकी माताजी हमेशा से ही आध्यात्मिक कार्यों में बडचड कर भाग लेते हैं उनकी धर्मपत्नी ने भी आगे पूरा सहयोग देने का आग्रह किया वह गायों की सेवा उनके खानपान दलिया बनते हुए देख गौशाला के सभी कर्मचारी व पदाधिकारी को धन्यवाद के पात्र बताया दूसरे दिन गौ सेवक पिलानी, वह शाम महिला मंडल द्वारा पोस् बड़ा का कार्यक्रम रखा गया वह सत्तू भगत एवं पार्टी द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भजन गायिका ज्ञाना देवी ने बाबा श्याम के भजनों पर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया तत्पश्चात बड़े और हलवे का भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप सभी को वितरण किया गया कार्यक्रम में पवन जाखोडिया छगन जी मैनेजर प्रेम प्रकाश मोयल राजेंद्र जी सैनी सुमेर स्वामी रवि मोयल विनोद जी स्वामी विकास सैनी चिरंजीलाल नायक प्रदीप झाझरिया हरिराम नायक रमेश धोधलिया वह काफी संख्या में मातृशक्ति वह गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मकर संक्रांति पर्व पर श्री गौशाला पिलानी में हर साल की भांति दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
17
Jan