भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक) : खुर्दा जिले के गंभारी मुंडा के निकट बिजला गाँव में माँ खिलमुंडा की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया है। सभी श्रद्धालुओं ने कल रात माँ खिलमुंडा के मंदिर में पूजा की और आज सुबह माँ ख़िडमुण्डा को गाँव में लाया गया। कहा जाता है कि यह पूजा दो दिनों तक होगी।
माँ ख़िडमुण्डा की पूजा यात्रा का किया आयोजन

15
Jan