नजीबाबाद/सहानपुर (नसीम उस्मानी) : नसीम अहमद को लखनऊ में किया गया सम्मानित कल लखनऊ के चौक स्टेडियम में हुई ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप में सहानपुर निवासी नसीम अहमद को एक एरीना का जज बनाया गया चैंपियनशिप में कुल पांच एरीना बनाए गए थे जिसमें नंबर दो एरीना का जज सहानपुर निवासी नसीम अहमद को बनाया गया जिसमें उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से अरेना को चलाया जिससे लखनऊ में रजत दीक्षित यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव के द्वारा नसीम अहमद को स्टेज पर सम्मानित किया गया जिससे नसीम के लिए या किसी भी रेफरी के लिए बहुत ही सम्मानजनक बात है जिस रेफरी को एरीना का जज बनाया जाता है यह उसके लिए बहुत ही सम्मान की बात है यह सम्मान पाकर साहनपुर निवासी नसीम अहमद बहुत खुश हुए वह अपने कोच राजू राजपूत का धन्यवाद किया जिनकी वजह से आज नसीम अहमद लखनऊ में एक एरीना के जज बनाए गए जज बनने से नसीम अहमद के परिवार व सहानपुर वासियों में खुशी का माहौल है लोग उनको बधाई दे रहे हैं हाल ही के दिनों में नसीम अहमद ने कानपुर वे लखनऊ में भी अपना जलवा दिखाया था जिससे उन्होंने कानपुर वे लखनऊ में कई बार उनका सम्मान किया जा चुका है आज इस ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भी वह सम्मान पाकर बहुत खुश हुए वह आगे भी ऐसे ही सम्मान मिलता रहे यह उनकी ईश्वर से कामना है।
नसीम अहमद को लखनऊ में किया गया सम्मानित
15
Jan