नगीना (यासिर शम्सी) : रविवार की दोपहर रविदास विश्व महापीठ के आचार्य उत्तराखंड ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने नगीना धामपुर मर्ग पर रामलीला बाग स्तिथ माता के मंदिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लेकर मंदिर के परिसर में झाड़ू लगाकर चलाया सफाई अभियान। ज्ञात हो कि (22) जनवरी को होने वाले अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अववह्न पर पूरे देश में मंदिरों की साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।और भारत वासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है मोदी सरकार का एक सपना स्वच्छ भारत हो अपना।इस मौके पर आचार्य सुरेश राठौर के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई, बिन्नू अग्रवाल, कुणाल मल्होत्रा, आशु विश्नोई, संजय शर्मा,अनिल थापन , लवी मित्तल, सभासद संजीवदत्त शर्मा उर्फ गोपाल शर्मा,सचिन शर्मा, मनोज टंडन आदि भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरेश राठौर ने पीएम मोदी के अववह्न पर मंदिर परिसर में चलाया सफाई अभियान
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
15
Jan