भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक): ओडिशा के राजा रामचंद्र मर्दराज देव की जयंती के अवसर पर, भुवनेश्वर में एजी चौक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक सरोज कुमार सामल, अतिरिक्त निदेशक सतीश दास ने कार्यक्रम में भाग लिया और राजा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया।
ओडिशा के राजा रामचन्द्र मर्दराज देव की राजकीय जयंती मनाई जा रही है
13
Jan