झुंझुनूं (सुरेश सैनी) : 13 जनवरी । जिला कलक्टर चिनमयी गोपाल ने शनिवार को पंचायत समिति मंडावा की ग्राम पंचायत मोजावास में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने शिविर में लगाई गई सभी विभाग बार स्टॉल्स का निरीक्षण कर अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बैंक के अधिकारियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना से अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़ने के निर्देश दिए । पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुपालकों को पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जागरूक करने एवं योजना से जोड़ने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के संभावित लाभार्थियों की सूची साथ रखें ताकि पंजीकरण के दौरान आसानी हो व कोई पीछे न छूटे । जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनान्तर्गत गर्भवती महिलाओं की पारंपरिक रिवाजों से गोद-भराई की व बच्चों को अन्नप्राशन करवाया। शिविर का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर चिनमयी गोपाल ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रत्येक वंचित व्यक्ति को योजनाओं से जोड़ें तथा पंजीकरण की समुचित माॅनीटरिंग करें। हमारा प्रयास है कि ग्रामीणों को योजनाओं, दस्तावेज व पंजीकरण प्रक्रिया सहित समुचित जानकारी दी जाए ताकि हर व्यक्ति लाभ उठा सके व जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं, स्थानीय कलाकारों एवं विरांगनाओं को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, मंडावा एसडीएम ओम प्रकाश चंदेलिया, पूर्व प्रधान सुशीला सीगड़ा, सरपंच मुकेश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
जिला कलक्टर चिनमयी गोपाल ने किया ग्राम पंचायत मोजावास में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
13
Jan