नगीना (यासिर शम्सी) : श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ने रविदासाचार्य व पूर्व विधायक सुरेश राठौर की सुरक्षा हेतु उ0 प्र0 सरकार से सुरक्षा देने की मांग की है।पीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित कुमार रवि के नेतृत्व में शनिवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारीशैलेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी देश दीपक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। पीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा नेता रोहित रवि ने बताया की नगीना,नजीबाबाद, धामपुर में गुरु जी के करीब सौ से अधिक होल्डिंग्स पर शरारती तत्वों द्वारा षड्यंत्र के तहत उनके फोटो पर काली स्याही पोतकर छेड़छाड़ की।जिससे दलित समाज एवं अन्य समाज की भावनाएं आहत हुई है।इस प्रकरण को देखते हुए गुरु जी के जीवन के प्रति भी चिंता उत्पन्न होती है।अतः श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ स्याही प्रकरण की घोर निंदा करती है एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गुरु जी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग करती है। इस अवसर पर महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित कुमार रवि, क्षेत्रीय मंत्री सुगम प्रधान,राजकुमार सिंह,अमन सिंह, जॉन कुमार, नरेश सिंह,अविनाश कुमार, संदीप कुमार, अमूल सिंह,आकाश कुमार, गौतम सिंह, रवि कुमार, सरदार हरमीत सिंह,तिलक राज, मनोहर सिंह,धर्मेंद्र कुमार, सीताराम,सुभाष राठी,विजयपाल, विकास कुमार,वकील कुरेशी, अनवर कुरैशी,प्रिंस कुमार,अमित कुमार,देव कुमार,अश्वनी कुमार एवं महापीठ के पदाधिकारि ज्ञापन देने में साथ उपस्थित रहे।
सुरेश राठौर को सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान करने हेतु पीठ प्रवक्ता रोहित रवि ने ज्ञापन सौंपा
13
Jan