नगीना (यासिर शम्सी) : शासन कि मंशा अनुसार लगने वाले समाधान दिवस शनिवार को थाना परिसर में किया गया । समाधान दिवस में मात्र तीन शिकायतें आई जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।थाना प्रांगण में थाना प्रभारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि किसी की भी कोई समस्या हो प्रशासन सदैव उसको हल करने लिए 24 घंटे तत्पर है बस आपको किसी भी स्थिति के आने पर पुलिस को अवगत कराना है जिससे आपकी समस्या का समय रहते सामाधान किया जा सके इस मौके पर तहसील क्षेत्र के लेखपालों के साथ समस्त थाने के स्टाफ की मौजूदगी रही।
थाना दिवस में आई तीन शिकायत एक का हुआ मौके पर निस्तारण
13
Jan