राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया स्वामी विवेकानंद का जंयती कार्यक्रम

झुंझुनूं (सुरेश सैनी): 12 जनवरी। अलसीसर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष में महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य विकास मील ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्श वाक्य “उठो जागों और तब तक नही रूकों जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जायें” को जीवन में आदर्श मानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान समय विज्ञान का समय है हमें इसको ध्यान में रखते हुए विषय का चयन करना है जिससे रोजगार की असीमित संभावनाएं समाहित रहती है। शिक्षा के साथ हमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलते हुए नैतिकता का भी ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर संकाय सदस्य अमित मुद्गल, डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. एकता, डॉ. संगीता, डॉ. गायत्री जाजोरिया एवं सुश्री स्वाति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *