नप जैतहरी अध्यक्ष ने जानकारी से कराया अवगत
अनूपपुर / नगर परिषद जैतहरी द्वारा स्थानीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए नवाचार के तौर पर प्रारंभ किए गए डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्मार्ट क्लास सह लाईब्रेरी का कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने अवलोकन किया। नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता ने स्मार्ट क्लास सह लाईब्रेरी के संबंध में जानकारी दी। स्मार्ट क्लास सह लाईब्रेरी में उपस्थित छात्र-छात्राओं से स्मार्ट क्लास की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा बच्चों को मन लगाकर परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया।