झुझुनू (सुरेश सैनी): समाज सेवी संस्था झुझुनू नागरिक मंच ने नवआगंतुक ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल का झुझुनू पद ग्रहण करने पर स्वागत अभिनंदन किया। नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महामिया, कार्यकारी अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, उपाध्यक्ष रामगोपाल महमिया व मंत्री उमर क़ुरैशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल का स्वागत कर झुझुनू नागरिक मंच द्वारा किए जा रहे सरोकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने नागरिक मंच के कार्यों की सराहना करते हुए अनवरत सेवा कार्य करने की सलाह दी।
झुझुनू नागरिक मंच ने किया ज़िला कलेक्टर का स्वागत
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
10
Jan