झुन्झुनू (सुरेश सैनी) नव नियुक्त जिला कलेक्टर सुश्री चिनमयी गोपाल से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया ने उनके आफिस में शिष्टाचार भेंट की । बसावतिया के साथ पचेरी झुन्झुनू निवासी व भाजपा हैदराबाद के संयुक्त कोषाध्यक्ष अशोक सैन व एडवोकेट किरण व्यालाभी थे । इस अवसर पर महेश बसावतिया व अशोक सैन ने जिला कलेक्टर को दुपट्टा व भगवान् कृष्ण की प्रतिमा ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनको सम्मानित किया
जिला कलेक्टर सुश्री चिन्मय गोपाल से महेश बसावतिया ने की शिष्टाचार भेंट
10
Jan