श्रद्धालुओं को बाबा के प्रसाद व साहित्य का वितरण किया गया
झुन्झुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला) बिड़ला के वारदाता परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पहले बाबा का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए बावलियां बाबा भक्त मंडल व भगवत जन कल्याण मिशन द्वारा बाबा की पुण्य नगरी काशी के नाम से विख्यात चिड़ावा से निकाली जा रही बावलियां बाबा की दिव्य संदेश यात्रा जिला मुख्यालय पहुंची जहां बगड़ रोड गणेश मंदिर के पास महंत श्री आनंद गिरी जी के सानिध्य में रामवतार गणेश हलवाई के संयोजन में दिव्य रथ का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर बाबा के अलौकिक तेज की पूजा अर्चना की गई । यात्रा संयोजक पंडित प्रभु शरण तिवारी ने बाबा के जीवन व अध्यात्मिक चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा कहते थे हर प्राणी मात्र में ईश्वर विद्यमान है । इसलिए बाबा सभी प्राणियों को समदृष्टि से देखते थे । इस अवसर पर बाबा का साहित्य व प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरीत किया गया । यात्रा के साथ चल रहे बाबा के परम भक्तों राजेन्द्र सैन, रतीराम राजोतिया, सुरेश शेखावत, श्याम राणा, ग्यारसी लाल भारतीय, विकास कुमार व विक्रम सिंह का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, झुंझुनूं जिले के प्रसिद्ध जनसेवक डाक्टर मधुसुदन मालानी, रमानंद पाठक, भाजपा नेता ललित जोशी, राकेश सहल, पार्षद आलोक प्रजापत, सौरभ जोशी, रतन शर्मा, संदीप गोयल, पवन शर्मा व मातृ शक्ति ममता शर्मा व बाबा के सैकडो भक्त मौजूद थे ।