झुन्झुनू (बाबूलाल घोघलिया) : पिलानी में 28 दिसंबर की शाम चांडक मार्ग पर स्थित उत्तम सुपर स्टोर पर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आज जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पिलानी में गोली चलाने वाले दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी का खुलासा किया था। गोलीकांड के 11 दिन बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों में से 1 की गिरफ्तारी कालाडेरा (चौमू) और दूसरे की मांडल (भीलवाड़ा) से की गई है। गोलीकांड के बाद पिलानी में व्यापारियों में गहरा आक्रोश था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिलानी कस्बे का बाजार बंद भी रहा था।
बदमाशों ने कहा बहकावे में आ गए थे
उधर पिलानी पुलिस ने आज शाम 6:30 बजे पिलानी कस्बे के मुख्य बाजार में दोनों बदमाशों की बापर्दा परेड करवाई। इस दौरान दोनों आरोपी हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए खुद से गलती हो जाने की बात दोहरा रहे थे। बदमाश मुकुल नायक और अंकित जांगिड़ ने इस दौरान ये भी कहा कि वे सूरज उर्फ घुंडी नायक के बहकावे में आ गए थे और फायरिंग की वारदात को अंजाम दे बैठे। दोनों बदमाशों ने मुख्य बाजार में परेड के दौरान अन्य बदमाशों को संदेश देते हुए कहा कि पिलानी पुलिस अब बेहद सख्त हो चुकी है, इसलिए यहां अब कोई वारदात न करे। बदमाशों की कस्बे के मुख्य बाजार में करवाई गई माफी परेड के दौरान चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा, पिलानी सीआई नारायण सिंह व अन्य पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। आपको बता दें कि उत्तम सुपर स्टोर के संचालक आशीष अग्रवाल ने पुलिस को दी गई लिखित रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि 27 दिसंबर को उत्तम सुपर स्टोर के संचालक आशीष अग्रवाल को स्थानीय बदमाश सूरज उर्फ घुंडी नायक ने मोबाइल पर खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का मेंबर बताते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी के लिए कॉल किया था। आरोप है कि बाद में घुंडी ने ही 28 दिसंबर को उत्तम सुपर स्टोर पर मुकुल नायक और अंकित जांगिड़ को भेज कर 3 राउंड फायर करवाए थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पिलानी के ही एक होटल संचालक सुरेश कुमावत को भी इस वारदात में शामिल बताया है।