बढ़ापुर (यासिर शम्सी) : पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा थाना बढापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया व थाना नगीना देहात पर तैनात विवेचकों का अर्दली रुम किया गया, जिसमें विवेचनाओं की समीक्षा व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण एवं अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।सोमवार की देर रात एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाना बढ़ापुर का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रचलित अभिलेख साइबर हेल्प डेस्क सीसीटीवी कैमरा आदि को चैक कर थाना बढापुर व थाना नगीना देहात पर तैनात विवेचकों के साथ बैठक कर विवेचनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की साथ ही गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा की अपने थाना क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जरूरी कदम उठाए जाए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बढ़ापुर के मुख्य बाज़ार में भारी पुलिस बल के साथ आम आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त कर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों चौराहों आदि जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक की मौजूदगी रही।
एस.पी. नीरज जादौन ने दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
09
Jan