नगीना (यासिर शम्सी) : बार एसोसिएशन नगीना की वर्ष 2024 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश की मौजूदगी में हुआ। बार एसोसिएशन नगीना की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर बार और बेंच में मधुर संबंधों पर जोर दिया गया। शनिवार को मुंसफी नगीना के प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक कुमार विश्नोई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।अध्यक्ष दीपक कुमार विश्नोई ने महासचिव फ़रीद अहमद खान, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रशांत गहलौत उप मंत्री प्रशासनिक शादमान,उप मंत्री पुस्तकालय अमीचन्द रवि,वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य शशि भूषण गुप्ता,ज़ुल्फ़िकार अली ज़ैदी, मुहम्मद शाकिर,सफ़िया ज़ैदी,योगेश कुमार,राहुल कुमार, एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व निवर्तमान सचिव हरेंद्र कुमार ने वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जबकि निवर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी ने सभी लोगों का सहयोग का धन्यवाद पेश किया।वर्तमान अध्यक्ष दीपक विश्नोई की अध्यक्षता व महासचिव फरीद
अहमद खां के संचालन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश मदनपाल सिंह, एडीजे मनमोहन सिंह, सिविल जज विकुल यादव, अपर सिविल जज अनु अहलावत, एसीजेएम नगीना आमोद कंठ, जिला बार के अध्यक्ष एस के बबली एडवोकेट मौजूद रहे।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व बार अध्यक्ष अशोक कुमार त्यागी, दीपक सक्सेना,आरिफ खा, दिनेश थापन, बलराम सिंह, राजेंद्र सिंह, राकेश अग्रवाल, मोहम्मद नईम, विनीत अग्रवाल, जिला महासचिव संजय कुमार, बार काउंसिल सदस्य बलवंत सिंह, तुफैल अहमद,अरशद जावेद,शादाब, निशात अहमद, शुऐब अहमद,राकेश मिश्रा, टीकम सिंह, नवेद इकराम, इनामुलहक, अभिषेक मिश्रा, हेमंत कुमार, व पदाधिकारियों के साथ अधिवक्तागण मौजूद रहे।
नगीना बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
06
Jan