नगीना (यासिर शम्सी) : शुक्रवार की दोपहर नवागत कोतवाल सुनील कुमार का जय बजरंग दल के युवा कार्यकताओ ने स्वागत किया।नगर का चार्ज संभालने के बाद शरारती तत्वों में अपने कार्य शैली से खलबली मचाने वाले तेज़ तर्रार कोतवाल सुनील कुमार से जय बजरंग दल के युवा कार्येकर्ताओ ने एक शिष्टाचार भेंट कर शॉल ओढ़ाकर व श्री राम दरबार स्प्रेम भेट कर स्वागत कर कहा कि जय बजरंग दल की टीम सदैव प्रशासन का सम्मान करती है और सदैव करती रहेगी जय बजरंग दल की टीम की अगर कभी भी प्रशासन को ज़रूरत पड़ती है तो सभी युवा कार्यकर्ता प्रशासन के एक बुलावे पर आकर प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।थाना प्रभारी ने सभी से कहा जिस प्रकार आपके द्वारा प्रशासन का सम्मान किया जाता है मैं आपको पूर्ण विश्वास दिलाता हूं प्रशासन भी आपके साथ अपनी प्रमिखता के आधार पर 24 घंटे पीड़ित को न्याय दिलाने में तत्पर है।इस दौरान जय बजरंग दल के राष्ट्रीय महासचिव रोहित ख़ुराना,संग प्रदेश प्रभारी रुद्राक्ष वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष विपुल मोहन, तनीश विश्नोई, उज्ज्वल चौहान, शिवम, विशाल, अर्जुन शर्मा की मौजूदगी रही।
जय बजरंग दल के युवा कार्येकर्ताओ ने नवागत थाना प्रभारी का शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
05
Jan