लीहाफ वितरण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी

नजीबाबाद (नसीम उस्मानी) : लीहाफ वितरण कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी जहां ग्राम प्रधान सोमदत्त व ग्राम वासियों ने गांव में लोगों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया।नजीबाबाद के कोटद्वार रोड गंग नहर पुलिस चौकी से हरिद्वार बायपास रोड प्रभात रिजॉर्ट नजीबाबाद में लीहाफ वितरण कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी को तहसील के अंतर्गत अति पिछड़ा सैनी बाहुल्य गांव मिर्जापुर उर्फ रामपुर चाटठा के ग्राम प्रधान सोमदत्त व ग्रामीण वासियों ने आजादी के 72 वर्षों से अब तक गांव में सड़क बिजली न होने की जानकारी से अवगत कराया और अपनी समस्याओं का एक मांग पत्र भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तिलक राज सैनी के माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान उर्फ बॉबी को सोपा।रामपुर चाटठा के ग्राम वासियों से ज्ञापन लेने पर भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बॉबी ने कहा है कि जल्द ही समस्या के समाधान के लिए भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तिलकराज सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बिजनौर से दिल्ली वन एवं पर्यावरण मंत्री से मुलाकात करेगा एवं भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति लेकर गांव चिड़ियापुर नहर मार्ग से गांव तक पहुंच मार्ग बनवाने के लिए कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में कोई गांव ऐसा नहीं बचेगा जिसके अंदर सड़क बिजली पानी की व्यवस्था न हो।इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष तिलक राज सैनी ने गांव वालों को संबोधित करते हुए कहा है कि वह हर संभव कोशिश करेंगे की गांव में सड़क बने इसके लिए सभी प्रकार की अनुमति दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं और जल्द ही अनुमति मिलने पर गांव में सड़क एवं बिजली की व्यवस्था की जाएगी इस अवसर पर भाजपा पार्टी सेल के संयोजक रणवीर निराला मंडल अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा नरेश सैनी ग्राम प्रधान सतपाल सिंह विजेंद्र सैनी सोमवीर सैनी सुभाष सैनी राकेश सैनी सोमदत्त , रणवीर सिंह निराला नगीना लोकसभा मीडिया प्रभारी , सुभाष, योगेश, अमित आर्य , ओम प्रकाश वेद, अशोक कश्यप, अशोक सैनी, महेंद्र सैनी, सुमित सैनी, राकेश सैनी, महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *