मृतक होमगार्ड की पत्नी को एक्सिस बैंक की ओर से आर्थिक सहायतार्थ 38 लाख रुपए का चैक प्रदान किया गया

बिजनौर : जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में सड़क दुर्घटना के मृतक होमगार्ड की पत्नी को एक्सिस बैंक की ओर से आर्थिक सहायतार्थ प्रदान किया गया 38 लाख रुपए का चेक। यूपी 112 की पीआरबी पर ड्यूटी के उपरांत घर जा रहे होमगार्ड संजय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। चांदपुर थाना के ग्राम बाबरपुर निवासी संजय कुमार नहटौर थाना क्षेत्र की पीआरवी पर तैनात थे, ड्यूटी के पश्चात घर जाते समय संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। होमगार्ड विभाग द्वारा संजय की सैलरी एक्सिस बैंक में भेजी जा रही थी, जिस पर एक्सिस बैंक की ओर से मृतक संजय कुमार की पत्नी को 38 लाख का चेक जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश के द्वारा भेंट किया गया। इस मौके पर एडीसी सत्येंद्र कुमार और बी ओ गंगा शरण वरिष्ठ लिपिक मुजीबुर रहमान शेर सिंह व एक्सिक बैंक से क्लस्टर हेड सैयद इशरत हुसैन, दीपक सिंह, सैलरी मैनेजर सचिन कुमार, विपुल सोराना, ब्रांच मैनेजर करन सिंह व रोबिन सिंह आदि मौजूद रहे अधिकारी भी मौजूद रहे।

41 होमगार्ड्स उत्कृष्ट सेवा से सम्मानित

जिले में शांति व्यवस्था ड्यूटी ,यातायात ड्यूटी आदि महत्वपूर्ण ड्यूटी पर लगे होमगार्ड्स द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करने पर 41 होमगार्ड्स के जवानों को डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स आगरा संजीव कुमार शुक्ल द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र को जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश द्वारा देकर होमगार्ड्स के जवानों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट सम्मान पत्र लेने वालो में होमगार्ड आसिम हुसैन, राजेंद्र सिंह, निपेंदर तोमर, रईस अनवर, दानिश, राजकुमार आदि रहे। इस मौके पर एडीसी सतेंद्र सिंह, बी ओ गंगा शरण, प्रधान लिपिक मुजीबुर्रहमान, शेर सिंह, ब्रह्मपाल सिंह आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *