नगीना देहात (यासिर शम्सी) : पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी दो चोरी की बाइक बरामद की। एसपी नीरज जादौन द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रायपुर सादात पुलिस ने दो युवकों को अकबराबाद मार्ग बुंदकी चौकी के निकट चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया।पुलिस ने उनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी दो बाईकों को बरामद किया पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम क्रमश: रवि पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर प्रताप थाना नगीना देहात व गौरव कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी रामनगर थाना मंडावली को गिरफ्तार किया पुलिस ने उनके पास से बाइक स्प्लेंडर प्लस फर्जी नंबर प्लेट यूपी 20 एपी 1513 व दूसरी बाइक एच0.एफ0 डिलैक्स रजि0 नं यूपी 20 ए पी 1815 बरामद कर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 05/24 धारा 411,420,467,468, 471भादवि के तहत पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
03
Jan