नेतागण व उलेमा इकराम ने की बड़ी तादात में शिरकत
बिजनौर (ब्यूरो रिपोर्ट) : ज़िले के बड़े राजनीतिग्यो में शुमार व जिन्हें प्रदेश के सभी बड़े लीडर्स बहुत इज़्ज़त और एहतराम दिया करते थे व राईन समाज के देश व प्रदेश की मक़बूल शख्सियतों में से एक हाजी सुल्तान राईन का शनिवार की सुबह एशियन हॉस्पिटल मुरादाबाद में इलाज के दौरान निधन हो गया। हाजी सुल्तान राईन करीब 71 वर्ष के थे। हाजी सुल्तान राईन के निधन का समाचार मिलते ही नगीना ही नहीं बल्कि पूरे जनपद बिजनौर में उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। नगीना की राजनीति में एक बड़ा नाम बनने वाले हाजी सुल्तान राईन पिछले काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे। 11 दिसंबर को उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनो द्वारा उन्हें उपचार के लिए अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली में ले जाया गया। जिसके बाद 18 दिसम्बर को हाजी सुल्तान राईन की तबीयत में सुधार होने के बाद वो नगीना वापस आ गए थे। 03 दिन स्वस्थ रहने के बाद 21 दिसम्बर को हाजी सुल्तान राईन की तबीयत फिर से खराब हो गई जिसके बाद 08 दिन तक लगातार चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हाजी सुल्तान राईन के निधन का समाचार नगीना पहुंचते ही कई लोगों ने उनके मोहल्ला मुगलान स्थित निवास पर पहुंच गए तथा उनके बड़े पुत्र शादाब राईन, शारिक, टीपू से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। जिसके बाद 31 दिसम्बर सुबह 10:30 बजे बड़ी तादात में नगीना व ज़िले भर से आये लोगो ने नगीना स्थित जामा मस्जिद में नमाज़े जनाज़ा हुई व सुबह 11:30 बजे बढ़ापुर रोड स्थित राईन बिरादरी के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक कर दिया गया। जनाज़े में पूर्व मन्त्री विधायक मनोज पारस पूर्व सांसद मुन्शी राम पाल, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अरविंद गहलौत पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य आलोक चौधरी, चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज खलील, ज़िला पंचायत सदस्य डॉ० रफत हुसैन, कोतवाली प्रधान इमरान क़ुरैशी, ग्राम राम जी वाले के प्रधान अख़्तर, ग्राम हबीब वाला के प्रधान अफ़ज़ाल, पूर्व चेयरमैन बढ़ापुर असलम अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, दिल्ली से आये काँग्रेस नेता अयान वारसी, मुरादाबाद से आये पूर्व मंत्री काज़ी अनस, काँग्रेस नेता शेख अंज़ार, सपा नेता ख़ुर्शीद क़ुरैशी, इक़बाल क़ुरैशी, रईस क़ुरैशी, हाजी सरफराज अंसारी, शेख समद, लक्की मित्तल, प्रदीप, सतेन्द्र मल्होत्रा, विबू मल्होत्रा, शेरू मल्होत्रा, भगत, काकू पण्डित, नासिर मिर्ज़ा, अंज़ार सैफी, शेख शददन, हनीफ मंसूर, काँग्रेस नेता मुफ़्ती मोनिस, काज़ी शन्नू, डॉक्टर, नदीम फारूकी, डॉक्टर अब्दुल्लाह, डॉक्टर असलम, हाजी रोशन आदि लोग मौजूद रहे।