कोतवाली देहात (यासिर शम्सी) : राजकीय नलकूप के कमरे का ताला तोड़ कर चोरी करने की घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू करदी।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय नलकूप संख्या 170 बी जी ग्राम गन्नौरा के केयर टेकर जबर सिंह पुत्र ऋषि राम ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने सरकारी नलकूप के कमरे का ताला तोड़ कर सात लोहे के कोलंब पाइप जिनकी कीमत लगभग 21 हजार 946 रूपये है को अज्ञात व्येक्तियो ने चुरा लिया, कोलंब को काफी तलाश करने पर भी उनका कही पता नही लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
चोरों ने सरकारी नलकूप से हजारों का पाइप चुराया
29
Dec