पंजा लड़ाने का मकसद बच्चों में शारीरिक मानसिक विकास और खेलों को बढ़ावा देना जीशान खान
नजीबाबाद (नसीम उस्मानी) : बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास और खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंजा लड़ाना प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम राहु खेड़ी कोरा राजारामपुर के निवासी जीशान की ओर से ग्राम राजारामपुर मे एक प्रो पंजा लड़ाना प्रतियोगिता कराई गई।प्रतियोगिता मे गाँव व शहरो से आये खिलाडी ओर अलग अलग वजन के 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया ओर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। इस संबंध में प्रतियोगिता संयोजक ज़ीशान खान ने बताया की आर्म रेस्लिंग( पंजा लड़ना )का मक़सद बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास और खेलों को बढ़ावा देना है और उन्होंने बताया की आज कल के यूथ नशे के आदि हो रहे है हमारा इस खेल को बढ़ावा देने का रही मकसद है की नशे को छोड़ आज कल का यूथ खेल मे आये और नशे से दूर रहे।इस प्रतियोगिता मे ओपन मे प्रथम पर रहे अरमान ओर द्वितीय पर रहे अब्दुल्लाह और 60 किलोवर्ग मे प्रथम रहे हमदान और द्वितीय रहे इक़रार जितने वाले खिलाड़ियों को मैडल और ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित बाकि सब हिस्सा लेने वालो को भी मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मोके पर ज़ीशान, मोनिश, दानिश, अरमान, अनस, शानू, फैसल, सल्लू, सुलेमान आदि व ग्रामवासी भी उपस्तिथ रहे।