नगीना (यासिर शम्सी) : एक महिला द्वारा आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति देकर खुलवाए गए खाते से रुपए खुर्द बुर्द के आराेप में पुलिस ने महिला की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृता देवी पत्नी राहुल निवासी ग्राम जहानाबाद खोबड़ा थाना बढ़ापुर ने एसपी नीरज कुमार जादौन को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अरिसा बानो निवासी ग्राम इनायतपुर थाना बढ़ापुर ने अमृता के आधार कार्ड पैन कार्ड की छाया प्रति लेकर वापस नहीं दी यह सब अरिसा द्वारा बनवाए गए थे अरिसा ने एचडीएफसी बैंक नगीना में अमृता के नाम से एक खाता भी खुलवा दिया जिसकी पासबुक भी नहीं दी इसके अलावा इसी खाते पर एक एटीएम भी जारी करा दिया व भी आरिसा ने अपने पास रखा। इसी तरह दूसरे ग्राम रसूलपुर आबाद थाना अफजलगढ़ तहसील निवासी लोकेश पत्नी विजेंद्र सिंह व नीरज कुमार पुत्र मदनपाल सिंह निवासी ग्राम कारण वाला तहसील धामपुर के साथ भी आरिसा बानो द्वारा बैंक खातों से व कर्मचारियों की मदद से पैसे का आदान-प्रदान किया गया जिसकी कोई सहमति नहीं ली गई। खातों से पैसा निकल जाने पर जब खाता धारकों ने बैंक पहुंचकर प्रबंधक से संपर्क किया तो उसने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया इस फर्ज़ीवाड़े से व अवैध धन जमा करने व निकालने के खिलाफ अमृता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
महिला के खाते से बैंक कर्मचारियों से मिलकर किये गए पैसे का आदान प्रदान की रिपोर्ट दर्ज
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
24
Dec