संवाददाता, अदीबा परवीन
बिजनौर : एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फिर से क़ैद हुआ है। स्योहारा स्थित एक ग्राम में सड़क पर गुलदार को देख मौके पर भारी तादात में स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए। लोगो की भारी भीड़ को देख गुलदार एक पुलिया के अन्दर घुस गया। जिसके बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस और वन विभाग टीम ने घण्टो के प्रयास के बाद गुलदार को पिंजरे में क़ैद किया।