नगीना (यासिर शम्सी) : नगर व ग्राम में तीन अलग अलग स्थानों से हुए मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन मोबाइल चोर युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस द्वारा चोरी के संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला बिश्नोई सराय निवासी विनेश विश्नोई पुत्र योगेश्वर कुमार विश्नोई ने थाना नगीना में एक तहरीर देकर बताया था कि 13 दिसंबर 23 को उसका एक मोबाईल कंपनी रियलमी चोरी हो गया।नगीना पुलिस द्वारा मोबाईल चोरी की घटनाओं को लेकर की गई विवेचना में नगर के मुहल्ला तारवाला बाग निवासी आकिब पुत्र अब्दुल सलीम व मुहल्ला जोशियांन निवासी निशांत जोशी पुत्र सुशील जोशी व मुहल्ला कायस्थ सराय निवासी फरमान पुत्र नसीम अहमद के नाम मोबाईल चोरी के मामले में प्रकाश में आए।पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की,पुलिस को उनके पास से मोबाइल बरामद होने के उपरांत आकिब,निशांत जोशी व फरमान का आईपीसी की धारा 380/ 411/ 413 / 414/ 120 भी में चालान कर न्यायालय में पेश किया। तीनों चोरों को गिरफ्तार करने में उपनिरिक्षक चंद्रवीर सिंह,उपनिरिक्षक उदयवीर सिंह,कांस्टेबल विशाल,हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र,हेड कांस्टेबल विपिन कुमार व हेड कांस्टेबल अंकित कुमार का विशेष सहयोग रहा।
अलग अलग स्थानों से हुए तीन मोबाइल चोरों को पुलिस ने मोबाइल सहित गिरफ्तार किया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
22
Dec