नगीना (यासिर शम्सी) : पुलिस ने पत्नी का उत्पीड़न, मारपीट करने व गाली गलौज करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। नगर के मोहल्ला सराय मीर निवासी अदीबा पुत्री सबील ने अपने पति के खिलाफ लगातार उत्पीड़न करने, मारपीट करने तथा घरेलू हिंसा संबंधित पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया है कि उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ चाँद पुत्र छुटवा निवासी मुहल्ला सत्तीयान कस्बा व थाना बढ़ापुर से 17 माह पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद पता चला कि पति आएदिन नशा करता है और जेठ फिरोज बदमाश है तथा ससुर भी शराबी है। अदीबा का आरोप – है कि सब उसके साथ मारपीट करते तथा 9 माह तक पूर्व भी सुसरालियों – ने मारपीट कर बेहोश कर दिया था। सूचना मिलने पर अदीबा के माता पिता थाना बढापुर पहुँचे तथा पुलिस की मदद से वह अपने माँ बाप के साथ नगीना आ गई थी। तब से नगीना रह रही थी।14 दिसंबर की दोपहर 3 बजे जब वह घर पर अकेली थी। जेठ फिरोज व पति चाँद पुत्र गण निवासी सतियान बढापुर उसके मायके वाले घर में घुसे चले आए और पति चांद ने कहा कि ले इस तलाक नामे पर साइन कर। उसने मना किया तो पति चाँद ने गालिया देते हुए उसके बाल पकड कर गिरा दिया और लात घुसो से मारा तथा जेठ फिरोज ने चाकू से उसकी गरदन पर वार कर दिया। जो मेरे बचाव करने पर मेरे सीने पर लगा मैने शोर मचाया तो फिरोज ने चाकू मेरी दायी बाजू पर मारा गालिया देते हुये दोनो भाग गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी थी। बुधवार को उपनिरीक्षक चंद्रवीर ने अपनी टीम के साथ महिला के पति चाँद को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।
पत्नी के साथ मारपीट व उत्पीड़न कर प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार
22
Dec