नगीना (यासिर शम्सी) : नगीना पुलिस ने गैंगस्टर रिंकुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रिंकुल के खिलाफ तीन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। नगीना पुलिस के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम सब्दलपुर रेहरा निवासी संजू सैनी पुत्र वीर सिंह सैनी, थाना कोतवाली शहर के ग्राम अलावलपुर निवासी हेमेंद्र उर्फ गोली उर्फ अनुज पुत्र मदन सिंह व ग्राम फरीदपुर दुर्गों निवासी भोला उर्फ टीटू पुत्र धर्मवीर सिंह और धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटियाना खुशहालपुर निवासी रिंकुल कुमार पुत्र राजीव कुमार ने एक गैंग बना रखा है। गैंग के सदस्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभों की पूर्ति के लिए गैंग बनाकर लूट, चोरी, मारपीट की अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। इनके खिलाफ थाना कोतवाली देहात में मुकदमा अपराध संख्या 150/23 धारा 3(1) 2 (बी) (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत है। क्राइम इंस्पेक्टर नरेश कुमार तथा कांस्टेबल सूरज कुमार व नीटू कुमार,अक्षय कुमार ने रिंकुल कुमार पुत्र राजीव कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। रिंकूल को जेल भेज दिया गया है। रिंकुल के खिलाफ कोतवाली देहात थाना में तीन अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
नगीना पुलिस स्टाफ के सहयोग से गैंगस्टर रिंकुल गिरफ्तार
19
Dec