नगीना संवाददाता – सना परवीन
बिजनौर : अगर किसी को नुकसान पहुंचाना हो तो फिर यह नहीं देखा जाता के यह चीज हमारे काम की है या नहीं ऐसा ही कुछ वाक्या थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरदास उर्फ पटपुरा में देखने को मिला।प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग्राम रामपुरदास ऊर्फ पटपुरा ने थाना नगीना में एक तहरीर देकर बताया कि उसके घर के बाहर विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर लगा हुआ है,मंगलवार की सुबह जब घर में बिजली नहीं आई तब बाहर आकर मीटर चैक करने पर पता लगा कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर लगा बिजली का मीटर ही उखाड़ कर ले गया।काफी पूछताछ करने व इधर उधर तलाश करने के वावजूद बिजली के मीटर का कही कोई पता नहीं चला पुलिस ने तहरीर के आधार पर मीटर उखाड़ कर चोरी कर ले जाने वाले के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।