नगीना (यासिर शम्सी) : नगर के काष्ठ कला उधमि व समाजसेवी रॉयल हैंडीक्राफ्ट के स्वामी जुल्फिकार आलम ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गरीब बेसहारा लोगों को ढाई सौ लिहाफ वितरित करते हुए उन्होंने बताया कि बीते 19 वर्ष से वह इस कार्य को कर रहे हैं। मंगलवार को मोहल्ला काजी सराय स्थिति रॉयल हैंडीक्राफ्ट के स्वामी हाजी जुल्फिकार आलम ने गरीब बेसहारा लोगों को लिहाफ वितरित किए इस मौके पर उन्होंने कहा कि साधन संपन्न लोगों को गरीब लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए इस तरह के कार्य करने से इंसान को दिली सुकून मिलता है। इस मौके पर नगीना डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष इरशाद अली मुल्तानी, सभासद आफताब मुल्तानी,उबैदुर रहमान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
काष्ठ कला उधमि जुल्फिकार आलम ने ठंड के मद्दे नज़र 250 लिहाफो का वितरण किया
19
Dec