किरतपुर (शरीफ मलिक) : रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन किरतपुर के एम.एस.डब्ल्यू. विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा ग्राम कुम्हैडा में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा ” महिलाओं के जीवन में शिक्षा के महत्व ” पर प्रकाश डाला गया तथा यह दिखाया गया की एक अनपढ़ और एक पढ़ी लिखी महिला में क्या अंतर होता है । नुक्कड़ नाटक का आयोजन विभागाध्यक्षा श्वेता सरकार के दिशानिर्देशन में वरिष्ठ प्रवक्ता अरुण कुमार के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान कुम्हैडा श्री विपिन निर्वाल एवं भाजपा कार्यकर्ता चौधरी अवनीश निर्वाल जी का विशेष सहयोग रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डबलेश कुमार , उप प्राचार्य डॉ. रवीश कुमार तथा डीन डॉ. सी. डी. शर्मा जी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को भी इसी प्रकार के प्रोग्राम कराने के लिए प्रेरित किया।
रामा इंस्टीट्यूट के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
19
Dec