सहारनपुर (मौहम्मद हाशिम) : आप को बताते चले की पाँच शातिर चोरो को पकड़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर प्रबीन ताड़ा द्वारा पुलिस टीम को ₹25000 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। प्रेस वार्ता के दौरान सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन द्वारा बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर थाना नकुड़ पुलिस द्वारा चोरी के 7 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुय 5 शातिर चोर सलमान पुत्र कवि, हारुन पुत्र कामिल करीम खान पुत्र शाहरुख, आजाद पुत्र कामिल, नाहिद पुत्र कबीर हसन को हिरासत में लिया गया है। जिसे बरामद किए गए 103 हजार रुपए की नकदी 104 ग्राम सोने के ज़ेवर, 800 ग्राम चांदी के ज़ेवर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, दो देशी तमंचे,तीन चाकू नाजायज वह घटना में प्रयुक्त किए जाने वाले औजारों में एक बड़ी छेनी व दो साइकिल इन सभी सामग्री के साथ पांचो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है इन पांचो अभियुक्तों को के द्वारा रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। दिन में इलाकों में घूम कर घरों की रैगिंग किया करते थे और रात को फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। अभियुक्त द्वारा अलग-अलग शहरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है बताया यह भी जा रहा है कि पहले यह उसे इलाके में घर किराए पर लेटे थे फिर सेंड लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। यह लोग इतने शातिर बताई जा रहे हैं कि मोबाइल का प्रयोग नही करते थे और चोरी करते टाइम ये साईकिल का इस्तेमाल करते थे और साईकिलों को भी चोरी की घटना स्थलों से काफी दूर खड़ी करते थे ताकी लोगो की नज़र मे ना आ सके।
चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए पाँच शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

18
Dec