किरतपुर संवाददाता – शरीफ मलिक
किरतपुर : कांच की फैक्ट्री में आग लगने के कारण लाखों का हुआ नुकसान बंद पड़ी कांच की फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। फैक्ट्री स्वामी ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक उदयप्रताप ने घटना का निरीक्षण किया। प्राप्त समाचार के अनुसार फैक्ट्री स्वामी सलीम अहमद ने थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसकी कॉच की शीशी बनाने की फैक्ट्री मौजमपुर रोड़ कट्टा फैक्ट्री के सामने स्थित है जो कि चार साल से बंद पड़ी है। फैक्ट्री स्वामी ने बताया कि काफी समय से फैक्ट्री में चोरी हो रही थी जिसकी बाबत पहले भी थाना किरतपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकिन चोरों का पता नही लग पा रहा था फैक्ट्री स्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे की घटना है कि फैक्ट्री में मौ० मोहसिन पुत्र शमीम अहमद व मौ० फैसल, मौ० आजम, मौ० फैज पुत्रगण मोहसीन अहमद निवासी मौहल्ला शीशग्रान कस्बा व थाना किरतपुर व सरफराज पुत्र मेहराज निवासी मौहल्ला मलकान थाना किरतपुर ने 4 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर प्रार्थी की फैक्ट्री में आग लगा दी उन्होंने बताया कि उक्त घटना से पहले आरोपी पक्ष की तरफ से धमकी भरा फोन आया कि या तो अपना केस वापस लेले नहीं तो इसका अन्जाम अच्छा नही होगा फैक्ट्री स्वामी ने बताया कि आग लगने से कांच की फैक्ट्री में रखे कांच का सामान जल कर राख हो गया जिससे उन्हें लगभग 50 से 60 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण किया और जांच कर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।