नगीना संवाददाता – सना परवीन
नगीना देहात : पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को 26 लाख रुपये की कीमत की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी, 2 अदद नजायज चाकू व एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा माइदास पेट्रोल पंप से आगे पुलिस ने चेकिंग के दौरान इमरान पुत्र हफीजुर्रहमान निवासी ग्राम पायती कलां थाना डिडौली जिला अमरोहा,शफी पुत्र यामीन निवासी ग्राम ओवरी थाना असमोली जिला संभल व बलजीत पुत्र जरनैल निवासी ग्राम भूमिदान प्रेमनगर थाना नगीना देहात को महिंद्रा पिकअप गाड़ी में भरी 22 गट्ठे खैर की प्रतिबंधित 26 लाख रुपये की लकड़ी व 2 अदद नजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर 262/23 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम 263/23 धारा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।