नगीना संवाददाता – सना परवीन
नगीना : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के एक मोहल्ले से एक युवक को छुरे के साथ गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया।प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस को मुखबिर ने सूचना देते हुए बताया कि एक लड़का सफेद पेंट काली शर्ट पहने हुए हत्थे के निकट चौराहे पर छुरा लेकर जा रहा है सूचना पर पुलिस हत्थे वाले चौराहे पर पहुंची तो वहां देखा एक लड़का जो पैदल जा रहा है जब पुलिस उसके निकट पहुंची तो वह तेज़ कदमों से चलने लगा पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह नहीं रुका पुलिस ने दबिश देकर हत्थे वाले चौक पर उसको पकड़ लिया। जमा तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक छुरा बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम फहीम निवासी मोहल्ला कलालान छंगा वाला चौक बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।