नगीना (यासिर शम्सी) : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक विंग ने गांधी मूर्ति पर नुक्कड़ नाटक पेश करके लोगों को शिक्षा की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक मंडली के कलाकार व नगर क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा विभाग के निपुण भारत मिशन के तहत लोगों को शिक्षा व शिक्षा विभाग व शासन द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं मिशन कायाकल्प, दीक्षा, निपुण व प्रेरणा लक्ष्य एप डीबीटी के माध्यम से मुफ्त आया यूनिफार्म, स्वेटर, जूता मौजा आदि के वितरण एप के माध्यम से तथा स्मार्ट क्लास के माध्यम से हो रही पढ़ाई के बारे में यायावर नुक्कड़ नाटक विंग सोसाइटी द्वारा नगर के व्यस्ततम गांधी मूर्ति पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उस मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकार टीम लीडर अनूप कुमार सिंह,मनोज कुमार, अवनीश कुमार, रेखा, राजेन्द्र, परशुराम गुप्ता व प्राथमिक विद्यालय लुहारी सराय द्वितीय के मुख्य अध्यापक संजीव गुप्ता, संकुल प्रभारी नगर मनीष राणा, शिक्षामित्र सपना अग्रवाल, उसामा खातून नगर के स्कूली बच्चों के साथ मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक पेश कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
18
Dec