बढ़ापुर (यासिर शम्सी) : पुलिस ने गन्ना कोल्हू स्वामी के पुत्र के साथ पैसे डबल करने का लालच देकर 17 हज़ार रुपये की ठगी करने वाले छः आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।रविवार को आकाश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम हरेवली ने थाना बढ़ापुर में तहरीर देकर बताया कि दोपहर के बारह बजे में अपने पिता की अनुपस्थिति में थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में अपने गन्ने के कोल्हू पर था,तभी वहा एक ऑल्टो कार में सवार होकर पांच छः लोग साधु के लिबास में कोल्हू पर आए और भिक्षा में पांच रूपये मांगने लगे जिनको मैंने बीस रूपये दे दिए इसी बीच सभी लोगो ने मुझे अपनी बातो में उलझा कर पैसे डबल करने का झांसा देते हुए कोल्हू पर रखे 17 हज़ार रूपये लेकर फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित द्वारा मिली तहरी पर मुकदमा अपराध संख्या 268/23 धारा 420/406 भादवि0 बनाम 05,06 व्यक्ति अज्ञात पंजिकृत कर घटना का अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर टीमें गठित कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्ज मुकदमे में प्रकाश में आए रवि पुत्र बल्ली, काला पुत्र हीरा,ओमवीर पुत्र लखमी, जगदीश पुत्र बनवारी, प्रदीप पुत्र ठुकरी, व अंकित पुत्र नरेंद्र निवासी गण महमूदपुर सिखेड़ा थाना बहसूमा जिला मेरठ को धोका धडी कर ले जाय गए 17 हजार रुपये तीन सेमसंग मोबाइल व घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार राजि0 नं यूपी 14 बीजे 6972 (रंग सिल्वर) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पैसे डबल करने का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
18
Dec