अंकुर निर्भीक दर्पण समाचार पत्र के वार्षिकोत्सव पर आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह

विकसित भारत के निर्माण में मीडिया का अहम योगदान : डॉक्टर महेश शर्मा

नोएडा (प्रियंका शर्मा) : अंकुर निर्भीक दर्पण हिंदी समाचार पत्र के वार्षिकोत्सव पर सेक्टर 6 स्थित एनईए हाल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, चिकित्सा समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले विभूतियों को समाचार पत्र के संस्थापक पी0एन सिंह व प्रधान संपादक संजय सिंह चौहान के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के तमाम क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे गौतम बुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने मंच पर अपने विचार रखते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मीडिया का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कम समय में अंकुर निर्भीक दर्पण समाचार पत्र ने मीडिया जगत में अपनी पहचान बनाई है वह बधाई योग्य है। उन्होंने कहा कि संस्थान के प्रधान संपादक संजय सिंह चौहान ने अपनी मेहनत के बदौलत पत्रकारिता क्षेत्र में जो पहचान पाई है वह आसान नहीं होती है। वही कार्यक्रम में पहुंचे नोएडा के लोकप्रिय विधायक पंकज सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संस्थान के प्रधान संपादक संजय सिंह चौहान एक छोटे से गांव से निकाल कर नोएडा जैसे शहर में अपनी मेहनत के बदौलत जो पहचान पाई है उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं । समाज में मीडिया की अहम भूमिका है। इसलिए पत्रकारों का मनोबल बढ़ाना आम जनमानस की जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, प्रोफेसर अजय छोकर, समाज सेवी अशोक, ठाकुर एनपी सिंह, जेपी उप्पल, गिरीश कोटनाला, वरिष्ठ पत्रकार नंद गोपाल वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विनोद तकियावाला, विशेष त्यागी, शिक्षाविद राजेंद्र चौहान, अमित बंसल, कैप्टन नवाब चौधरी, समाजसेवी श्वेता त्यागी, समाजसेवी उषा शर्मा, अरुण विश्वकर्मा, प्रदीप शिक्षक विशेष नागर, व बड़ी तादात में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *